Kangra: कांगड़ा में 70000 परिवारों का e-KYC न करवाने के चलते सस्ता राशन बंद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:10 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): कांगड़ा में राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने (ई-केवाईसी) न करवाने के चलते 70,000 परिवारों का सस्ता राशन बंद कर दिया गया है। राशन कार्ड बंद करने की यह संख्या मंगलवार तक की बताई जा रही है। जबकि आगामी दिनों में इस संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है। जानकारी के अनुसार ई-केवाईसी के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए राशन कार्ड बंद किए जा रहे हैं।
ई-केवाईसी करवाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड धारकों को कई बार मौका दिया गया, लेकिन जिन उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उनके राशन कार्ड अब बंद कर दिए जा रहे हैं। जिला कांगड़ा में मौजूदा समय में 4,74,000 कार्ड धारक हैं। इनमें से करीब 96 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड आधार के साथ जोड़ लिए हैं। ई-केवाईसी के लिए राशन कार्ड धारकों को संबंधित राशन डिपो में भी ई-केवाईसी करवाने की सुविधा दी गई है, लेकिन उपभोक्ताओं की अपनी लापरवाही के चलते अब तक 70,000 परिवार ई-केवाईसी करवाने से वंचित रह गए हैं।
डीएफसी, जिला कांगड़ा पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि कांगड़ा के तहत मंगलवार तक करीब 70,000 परिवारों की ई-केवाईसी न होने के चलते सस्ता राशन देने की सुविधा बंद कर दी है। यह संख्या आने वाले दिनों में भी बढ़ सकती है। वहीं जिनके राशन कार्ड बंद कर दिए हैं वे संबंधित क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग इंस्पैक्टर से संपर्क कर पुन: राशन कार्ड चालू करवा सकते हैं।