भारी बर्फबारी से बंद हुआ Chaupal-Shimla मार्ग, बहाल करवाने में जुटा प्रशासन

Tuesday, Jan 14, 2020 - 11:06 AM (IST)

चौपाल : हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण चौपाल से शिमला के लिए यातायात मार्ग बंद हो गया है जिससे लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं। यहां लगभग डेढ़ फीट बर्फबारी हुई है। एक्सईएन चौपाल पीडब्ल्यूडी एके पॉल का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने बर्फ हटाने के लिए सुबह 6 बजे जेसीबी मशीनें भेज दी हैं। शाम तक चौपाल-शिमला मार्ग को वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा।

इससे पहले बीती रात पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास स्लाइड होने के कारण नेरवा-चौपाल मार्ग बंद हो गया था लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग नेरवा के एसडीओ योगेश शर्मा की देखरेख में सुबह 5:00 बजे से जेसीबी मशीन लगाकर रोड को खोलने का कार्य शुरू किया गया और 4 घंटे के अंदर सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। इसके अलावा चौपाल में पिछले 1 सप्ताह से बिजली भी सचारू रूप से नहीं आ रही है जिससे जनता में बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष नजर आ रहा है।
 

Edited By

Simpy Khanna