पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पकड़ीं अंग्रेजी शराब की 503 बोतलें

Sunday, Nov 06, 2022 - 08:01 PM (IST)

 चौंतड़ा (मुकेश): आबकारी एवं कराधान विभाग तथा चौंतड़ा व जोगिंद्रनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर चौंतड़ा के टिकरी गांव में अवैध रूप से रखी 41 पेटियां बंद और 11 बोतलें अंग्रेजी शराब खुली बरामद की है। प्राप्त जानकारी अनुसार चौंतड़ा में पकड़ी गई इस शराब की खेप को वोटरों को लुभाने के लिए टिकरी गांव के एक घर के आगे बने टीन के शैड में रखा गया। रात को उतारी गई इस अवैध शराब को लेकर गुप्त सूचना पुलिस व आबकारी विभाग क ो मिली थी, जिसके चलते रविवार को पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंची। जिस घर में शराब होने की सूचना पुलिस को मिली थी, उस घर में मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था, जिसके उपरांत पुलिस ने टिकरी पंचायत प्रधान व उपप्रधान को मौके पर बुलाया। इसके बाद प्रधान रविंद्र कुमार और उपप्रधान अनिल सूद की मौजूदगी में शैड के अंदर से 503 बोतलें अंग्रेजी शराब एपिसोड मार्का की बरामद हुईं।

आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मोहित शुक्ला ने बताया कि आबकारी अधिनियम 2011 के तहत मामला दर्ज किया गया है और विभाग इस मामले की जांच करेगा कि यह शराब कहां से लाई गई थी। फिलहाल बोतलों में प्रिंट बैच की जांच की जा रही है, क्योंकि एपिसोड मार्का अंग्रेजी शराब जिला कांगड़ा के इंदौरा में निर्मित है। मोहित शुक्ला ने लोगों से आह्वान किया है कि अवैध शराब तस्करी की कोई भी ऐसी सूचना हो तो उसे राज्य आबकारी विभाग तक पहुंचाएं, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके। पुलिस विभाग के एस.एच.ओ. प्रीतम जरियाल ने बताया कि उसमें आबकारी अधिनियम 39 के तहत विनोद कुमार निवासी टिकरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां बांटी जानी थी।

 

Content Writer

Kuldeep