सुंदरनगर पुलिस ने MBBS व ITI छात्रों से बरामद किया 6.1 ग्राम चिट्टा(Video)

Tuesday, Apr 09, 2019 - 01:47 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश की सुंदरनगर पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने में लगातार सफलता हासिल कर रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 2 बजकर 15 मिनट पर थाना सुंंदरनगर टीम ने एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एक कार (एचपी 82- 3055) की चैकिंग की गई। कार की चैकिंग के दौरान गाड़ी में बैठे तीन युवकों से 6.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जिसकी पहचान नवीन संशोधिया (29) पुत्र धनदेव गांव डडौर डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मंडी,विजय कुमार (23) पुत्र नेक राम गांव व डाकघर भंगरोटू,तहसील बल्ह जिला मण्डी और अंकित कुमार (19) पुत्र विरेंद्र कुमार गांव व डाकघर पधिऊं तहसील सदर जिला मंडी के रुप में हुई है।

वहीं मामले में सुंदरनगर पुलिस द्वारा कार को जब्त व आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों में एक एमबीबीएस व अन्य दो आईटीआई के छात्र हैं। थाना थाना प्रभारी गुरुबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ ND&PS एक्ट की धारा 21 व 29 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आज आरोपियों को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

kirti