राम लाल ठाकुर बोले- 27 दिसंबर को हर हाल में राज्यपाल को सौंपी जाएगी चार्जशीट (Video)

Saturday, Dec 08, 2018 - 03:12 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित चार्जशीट कमेटी की दूसरी बैठक शिमला कांग्रेस कार्यालय में कमेटी के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर कीअध्यक्षता में हुई। कांग्रेस पार्टी ने छह सदस्यीय चार्जशीट कमेटी का गठन किया है। चार्जशीट कमेटी अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने बताया कि 27 दिसंबर को भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जनता जयराम सरकार के कुशासन से परेशान है। राम लाल ठाकुर का कहना है कि हर विभाग में एक साल के भीतर अनियमितताएं और घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की चार्जशीट से घबराकर अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है और कांग्रेस की पांच साल कि चार्जशीट की धमकियां दे रहे है। यदि मुख्यमंत्री के पास तथ्य वाली चार्जशीट है तो उस पर कार्यवाही करें।

कांग्रेस की चार्जशीट मुख्यमंत्री के दिमाग में घुसी

ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट मुख्यमंत्री के दिमाग में घुस गई है, इसलिए प्रदेश में जंहा भी जाते है चार्जशीट की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश में पीढ़ी परिवर्तन होने की बात कर रहे हैं और पुरानी परम्पराओं को बदलने की बात कर रहे है लेकिन खुद एक साल में कुछ भी नया परिवर्तन नहीं कर सके। कांग्रेस चार्जशीट के लिए आम आदमी से लेकर ब्लॉक और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से तथ्य जुटा रही है। जो भी तथ्य जनता की तरफ से आएंगे उनको भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा।

Ekta