402 ग्राम चरस सहित पुलिस ने पकड़े दो युवक

Sunday, Dec 08, 2019 - 12:50 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : मंडी जिला पुलिस का चरस माफिया के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। ताजा मामले में पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी टीम द्वारा 2 आरोपियों को 402 ग्राम चरस सहित दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस थाना बीएसएल कालोनी एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा अपनी टीम एचएचसी मनोज, एचएचसी खेम चंद चौधरी, एचएचजी नारायण व चालक एचएचजी चमन लाल सहित एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक में नाकाबंदी पर मौजूद थे। नाकाबंदी के दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही एक कार (जेके-2-टीएमपी-42114) को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। वहीं कार में बैठे सुशील कुमार (37 वर्ष) पुत्र देश राजनिवासी गांव ढांंगू जिला हमीरपुर और मुनीष कुमार (30 वर्ष) पुत्र तुलसी राम जिला शिमला पुलिस टीम को देख कर घबरा गए। इस पर पुलिस टीम द्वारा कार की चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों के स्वामित्व से 402 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने मामले में दोनों आरोपीयों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को कल सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बीएसएल कालोनी सुंदरनगर प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपियों को 402 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

kirti