हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, ऊंची पहाड़ियों पर शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला

Saturday, Mar 14, 2020 - 11:10 AM (IST)

ठियोग(सुरेश): हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम लगातार खराब बना हुआ है। जिसकी वजह से तापमान में भारी गिरावट आ गई। जिससे देर शाम से ही ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ का सिलसिला शुरू हो गया। पूरी रात जंहा ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ रुक-रुक कर जारी रही। वहीं निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है। देर रात को हुई इस बर्फबारी से बोर्ड की परीक्षा दे रहे बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। प्रदेश के ऊपरी इलाकों में कई जगह ऐसे स्कूल है। जंहा बर्फ आधा फिट तक पड़ गई है ऐसे में बच्चो को स्कूल तक पहुंचाने के परिजनों को भी दिक्कत आ सकती है। वहीं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुफरी और नारकंडा देर रात से यातायात के लिए बन्द कर दिया गया है जिसको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क पर बड़ी फिसलन की वजह से सड़कों पर वाहन के फिसलने का डर अभी भी बना हुआ है।

kirti