PM मोदी के साथ ISRO से मिशन चंद्रयान-2 को लाइव देखने की गवाह बनी शिमला की अर्पिता

Sunday, Sep 08, 2019 - 01:37 PM (IST)

शिमला (अम्बादत): दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा अर्पिता सूद को बैंगलुरू स्थित इसरो कार्यालय में मिशन चंद्रयान-2 को लाइव देखने का मौका मिला। अर्पिता ने अन्य बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस मिशन को लाइव देखा। ऑनलाइन प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने पर अर्पिता का चयन मिशन चंद्रयान 2 को लाइव देखने के लिए हुआ था। इसके बाद वह बैंगलुरू पहुंची व इस्रो कार्यालय में प्रधानमंत्री के साथ अर्पिता इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनी। मिशन चंद्रयान 2 के दौरान अर्पिता को अन्य बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का भी मौका मिला। इस मौके को लेकर अर्पिता काफी उत्साहित दिखी। अपनी बेटी अर्पिता की इस उपलब्धि को लेकर अभिभावक काफी खुश हैं। अर्पिता के साथ उनकी माता अंजू सूद भी बैगलुरू गई थी। उनका कहना है कि बेटी की इस उपलब्धि से पूरा परिवार बहुत खुश है।

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी वैज्ञानिक बनना चाहती है और उसके सपने को पूरा करने के लिए परिवार पूरी तरह से उनके साथ है। उनके पिता विकास सूद ने कहा कि अर्पिता ने अपने परिवार के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपम ने कहा कि अर्पिता ने दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्रा है और आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उन्होंने कहा कि अर्पिता का चयन बैंगलुरू स्थित इसरो कार्यालय में जाकर मिशन चंद्रयान 2 को लाइव देखने के लिए होना स्कूल सहित प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए स्कूल के समस्त स्टाफ की ओर से अर्पिता व उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

Ekta