30 घंटों बाद भी बहाल नहीं हुआ चंडीगढ़-मनाली NH, दवाड़ा में दरकी है पहाड़ी

Sunday, Sep 06, 2020 - 11:37 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम) : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर दवाडा में शनिवार सुबह पहाड़ी दरकने से बंद हुआ सड़क मार्ग 30 घंटों के बाद भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया है। प्रशासन ने सड़क से मलबा हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है लेकिन पहाड़ी से चट्टानें खिसकने के चलते यहां खतरा लगातार बना हुआ है। 2 दिनों से चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पंडोह से औट के बीच सैकड़ों भारी मालवाहक बहन दोनों तरफ फंसे हुए हैं। मालवाहक वाहनों में ड्राइवर और उनके सहयोगी भूखे प्यासे सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर छोटे वाहनों के लिए बजौरा से बाया कटौला और मंडी से वाया कटोला भेजे जा रहे हैं वाहन भी 2 दिनों से भारी जाम में फंसे हुए हैं। शनिवार को देर रात तक पुलिस प्रशासन जाम खुलवाने में लगा रहा और रविवार सुबह भी इस मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ने से जगह-जगह जाम लगा हुआ है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर मौके पर काम चला हुआ है। बाया कटौला सड़क मार्ग पर वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम लग रहा है जिसे खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Jinesh Kumar