41 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चंडीगढ़-मनाली NH बहाल, लोगों को मिली राहत (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 12:48 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): आखिरकार 41 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-205 एक तरफ से ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। जिससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। प्रशासन के द्वारा जेसीबी मशीनें लगाकर लोक निर्माण विभाग ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल किया है।
PunjabKesari

बता दें कि अभी भी मौके पर जेसीबी मशीनें तैनात हैं और जो भी मलबा पहाड़ से आ रहा है उसे साथ-साथ साफ किया जा रहा है। पहली बार ऐसा हुआ कि यह मार्ग भूस्खलन से 35 जगह से बंद हुआ था। दरअसल पिछले 2 दिनों से लोग अपने घरों में दुबके हुए थे। मंगलवार को मौसम साफ होने के बाद वह घरों से बाहर निकले हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News