पहाड़ी दरकने से बंद चंडीगढ़-मनाली हाईवे 9 घंटे के बाद हुआ बहाल, लोगों को मिली राहत (PICS)

Wednesday, Feb 13, 2019 - 04:29 PM (IST)

मंडी (नीरज): पहाड़ी दरकने से बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली हाईवे 9 घंटे के बाद खुल गया है।


बताया जा रहा है कि मंडी जिला के बनाला गांव के पास बुधवार सुबह करीब 6 बजे पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर गिर गई। जिससे वह पूरी तरह से बाधित हो गया था। इतना ही नहीं मलबे की चपेट में जेसीबी मशीन भी आ गई थी।


चट्टानों और मलबे को हटाना आसान काम नहीं था लेकिन फोरलेन निर्माण में लगी एफकॉन कंपनी ने इसको हटाकर ही सांस ली। करीब 9 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब 3:30 पर हाईवे पर गिरे सारे मलबे को हटाने में सफलता मिली और हाईवे को दोनों तरफ से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। अभी यहां पर फोरलेन के लिए किए जा रहे कटिंग के कार्य को रोक दिया गया है, लेकिन बाकी स्थानों पर कार्य जारी है।

Ekta