मौसम विभाग की चेतावनी, 48 घंटों में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना

Thursday, Dec 12, 2019 - 09:55 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है और गुरुवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है। प्रदेश में आगामी 48 घंटों तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। गुरुवार को शिमला शहर के साथ कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों और लाहौल, किन्नौर, चम्बा, कुल्लू  व मंडी में भी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है । बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं। राजधानी में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिस कारण लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हिमाचल के ऊपरी इलाके शिमला, मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चम्बा के इलाकों में बर्फबारी व हिमाचल के निचले इलाको में बारिश का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी 48 घंटों के दौरान मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभवना है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी होगी जबकि निचले इलाकों में बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट आई है।

Vijay