Chamba: सुल्तानपुर में चंदा जुटाकर शुरू करवाया श्मशान घाट का कार्य

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 12:42 PM (IST)

चम्बा, (रणवीर): सुल्तानपुर में अब वार्डवासी खुद चंदा जुटाकर श्मशानघाट का निर्माण करवाएंगे। वार्ड के 2-2 पार्षदों से मांग के बाद भी श्मशानघाट व इसके लिए रास्ते का निर्माण शुरू न होने पर लोगों ने यह निर्णय लिया है। यहां श्मशानघाट न होने से अक्सर लोगों को शव ले जाने में काफी परेशानी होती है। वार्डवासी ईश्वर भारद्वाज, बाबू राम, कुकू चौधरी, हितेश शर्मा, डा. हेमंत व डा. अनूप शर्मा की अगुवाई में कार्य शुरू किया गया है।

उन्होंने वार्ड वासियों से भी आर्थिक मदद में सहयोग करने को कहा है, ताकि श्मशानघाट के कार्य को पूरा किया जा सके। ईश्वर भारद्वाज ने बताया कि बीते काफी समय से सुल्तानपुर वार्ड में यहां अंतिम यात्रा मजबूरियां भरी है। जब किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है तो लोग श्मशानघाट जाने से पूर्व पार्षदों और सरकार के नुमाइंदों को कोसते हैं। पूरे वार्ड की सच्चाई यह है कि यहां मरने के बाद शव को जलाने के लिए श्मशानघाट भी नहीं है।

इस संबंध में लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, लेकिन आज तक किसी ने सुध नहीं ली और न ही कोई अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। सुल्तानपुर वार्ड में रावी किनारे श्मशानघाट तक जाने वाले रास्ते की हालत काफी समय से खस्ता है। यहां के श्मशानघाट की न तो चारदीवारी है और न ही बिजली की कोई व्यवस्था है। साफ-सफाई न होने के कारण यहां पर झाड़ियां उगी हुई हैं, जिससे जहरीले जीवों का डर लोगों में बना रहता है। 

सीमा कुमारी, सुल्तानपुर वार्ड पार्षद ने बताया कि हाऊस में श्मशानघाट के मुद्दे को रखा गया है, ताकि बजट के बाद कार्य को शुरू किया जा सके। लोग चंदा जुटाकर श्मशानघाट का कार्य शुरू कर रहे हैं, जिसके लिए आर्थिक मदद की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News