तूड़ी में भड़की आग, 50 हजार का नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 05:24 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के विकास खण्ड मैहला की बकाणी पंचायत के कलसुईं में सोमवार सुबह एक तूड़ी से भरे स्टोर में आग लग गई। इससे स्टोर में रखी सारी तूड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। लोगों ने अग्निशमन विभाग की टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टोर के साथ लगती गौशाला में बांधे गए बैल, एक गाय तथा दो बकरियों को बचा लिया गया है। इन पालतू पशुओं को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया है। सोमवार सुबह कुलदीप सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी बकाणी के स्टोर में अचानक आग लग गई। स्टोर से निकलते धुएं को देखकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। इसके बाद लोगों ने बाल्टी से पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद के साथ आग को काबू में पाया। अग्निकांड से करीब 50 हजार रुपए का नुक्सान होने का अनुमान है। फायर ऑफिसर राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News