नियमों की अवहेलना पर दो दुकानदारों को नोटिस

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 09:55 PM (IST)

चम्बा (विपुल): दुकानों में भीड़ इकट्ठा करने पर प्रशासन ने दो दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। उन्हें आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है। आदेशों की अवहेलना पर भविष्य में दुकानों को सील किया जाएगा। मैडीकल कॉलेज प्रशासन व पीएनबी बैंक प्रबंधन को फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन करवाने को कहा है। सोमवार को डीसी विवेक भाटिया अचानक मुख्य बाजार में पहुंचे। यहां पर दो दुकानों के आगे लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। लोग सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे, वहीं दुकानदारों द्वारा भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस पर डीसी दुकानों में पहुंचे और दुकानदारों को फटकार लगाई। उन्हें फिजिकल डिस्टैंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी और मास्क पहनकर ही ग्राहकों को सामान देने को कहा। इसके बाद डीसी पीएनबी पहुंचे, यहां पर भी लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी और फिजिकल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं हो रहा था। बैंक के अंदर में काफी संख्या में लोग एकत्रित

PunjabKesari

मैडीकल कॉलेज में भी सोशल डिस्टैंसिंग की अनुपालना
 इसके अलावा मैडीकल कॉलेज में भी यही आलम था। मरीज व तीमारदार आदेशों को दरकिनार कर बिना मास्क घूम रहे थे। यही नहीं ओपीडी के बाहर किसी तरह की सोशल डिस्टैंसिंग की अनुपालना नहीं हो रही थी। इस पर डीसी ने पीएनबी प्रबंधन व मैडीकल कॉलेज के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में फिजिकल डिस्टैंसिंग की व्यवस्था बनाएं। ऐसा न होने पर कार्यवाही की जाएगी। डीसी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही काफी खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोग भी एहतियात बरतें तभी इससे जंग जीत सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News