Chamba: बारिश-बर्फबारी से उबरा चम्बा, पर्यटन स्थलों पर लौटी रौनक
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 02:07 PM (IST)

चम्बा (शिव): बीते दिनों भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अब चम्बा में हालात सामान्य हो गए हैं। मौसम में सुधार के साथ ही पर्यटन स्थलों पर फिर से चहल-पहल बढ़ गई है। जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने बताया कि अब पर्यटक बिना किसी बाधा के खजियार, डल्हौजी, भरमौर और पांगी जैसी खूबसूरत जगहों का रुख कर सकते हैं।
भारी बर्फबारी के चलते कुछ मार्ग अवरुद्ध हो गए थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की कड़ी मेहनत से अधिकतर रास्ते बहाल कर दिए गए हैं। अब पर्यटकों को सुगम आवाजाही की सुविधा मिल रही है। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी मौसम साफ रहेगा, जिससे पर्यटकों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे चम्बा की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन कर सुरक्षित पर्यटन सुनिश्चित करें। बर्फ से ढकी पहाड़ियां और हरी-भरी वादियां अब पर्यटकों को खासा लुभा रही हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here