Chamba: तीन माह बाद भी बहाल नहीं हुई राख-धनाड़ा सड़क, लोगों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:47 PM (IST)
चम्बा, (गायत्री)। विकास खंड मैहला की धुलाड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधान बलदेव राज की अगुवाई में राख-धनाड़ा सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर डी.सी. चम्बा मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह में हुई बारिश से यह सड़क कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक इसकी मुरम्मत और बहाली का कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है।
राख के पास सड़क करीब आधा किलोमीटर तक बंद पड़ी है। ठेकेदार द्वारा डंगा आधा बनाया गया था जो मिट्टी भरने के कारण धंस गया। इसके चलते सड़क पर आवागमन बाधित है और स्थानीय लोग असुरक्षित परिस्थितियों में आने-जाने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि सड़क के लगभग 8 किलोमीटर हिस्से की सड़क दोनों ओर भूस्खलन होने के कारण गांव पहनाई, गुडेई और ध्रपड़ा के लोगों के घर, दुकान और बगीचों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग से कई बार आग्रह करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने डी.सी. चम्बा से आग्रह किया है कि वह राख-धनाडा सड़क का निरीक्षण करके संबंधित विभाग को सड़क की सुरक्षित बहाली और डंगा निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें, ताकि लोगों को राहत मिला सके।

