बारिश से मौसम हुआ कूल-कूल, गर्मी से मिली राहत

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 06:40 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। जिलावासियों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश के कारण जंगलों की आग भी शांत हो गई है। इसके अलावा प्राकृतिक जल स्त्रोत भी रिचार्ज होने की संभावना जगी है। बुधवार को सुबह मौसम साफ था और तेज धूप पड़ रही थी। इससे दोपहर के समय लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था। दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय चम्बा समेत लगभग पूरे जिले में इस बार बारिश हुई है। लंबे अंतराल के बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं। हालांकि अब तक उम्मीद से कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार अगले कुछ दिन मौसम खराब रहेगा और तेज बारिश होने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News