Chamba: एमडी रेडियोडायग्नोसिस के लिए हुआ चम्बा के संकल्प का चयन

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 11:37 AM (IST)

चम्बा (रणवीर): जिला चम्बा के संकल्प वनीत गुप्ता ने नीट पीजी परीक्षा-2024 में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं पूरे भारत में 232वें स्थान पर रहे हैं। अब संकल्प प्रदेश के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला में एमडी रेडियोडायग्नोसिस की पढ़ाई करेंगे। यह उपलब्धि न केवल संकल्प के लिए गर्व की बात है। पूरे जिले के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है। संकल्प ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है। संकल्प की इस उपलब्धि से उनके परिवार और शिक्षकों में खुशी की लहर है। संकल्प के पिता एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और माता शिक्षिका हैं। संकल्प ने आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण की है।

संकल्प ने बताया कि उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखा। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अपने सपनों को पूरा करने से पहले कभी हार न मानें। मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बहरहाल, संकल्प की इस उपलब्धि से उनके घर सहित जिला चम्बा में खुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News