Chamba: शादी समारोह से खाना खाकर घर लौट रहे व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:13 PM (IST)
चम्बा (काकू): जिले के दाड़वीं क्षेत्र में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति की पहचान राकेश (55) पुत्र अछरो राम निवासी गांव ऊंहा डाकघर दाड़वीं जिला चम्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वीरवार को राकेश एक शादी समारोह में धाम खाने के बाद घर वापस लौट रहा था। जब वह ककला के पास पहुंचा तो अचानक पैर फिसल गया और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उसे खाई में गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
राकेश को बेसुध अवस्था में खाई से निकाला तथा इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। शुक्रवार को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में शव का पोस्टमार्टम किया गया। मामले की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले में आगामी जांच चल रही है।