लोक निर्माण कर्मी को भालू ने किया लहुलूहान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 11:07 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले के सलूणी उपमण्डल के डियूर क्षेत्र में ड्यूटी से घर जा रहे एक लोक निर्माण विभाग कर्मी पर भालू ने हमला कर दिया। इससे कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे घायल अवस्था में मैडीकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया। यहां पर उपचार चल रहा है। चतरो (57) पुत्र हरि राम निवासी गांव लुणोट डियूर लोक निर्माण में बतौर बेलदार कार्यरत है। सोमवार को वह हर रोज की तरह ड्यूटी पर गया था। शाम को 5 बजे छुट्टी करने के बाद घर वापस लौट रहा था। करीब 6 बजे बाखी नामक स्थान पर पहुंचा तो अचानक भालू झपट पड़ा। भालू ने उसके सिर व बाजू पर प्रहार किया और उसे लहुलूहान कर दिया। वह चींखने-चिल्लाने लगा। उसके चिल्लाने पर भालू वहां से भाग गया और आसपास के लोग उसकी तरफ भागे। कुछ ही देर में लोग वहां आ पहुंचे और वह बेसुध हो गया था। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे गए और चतरो राम को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे मैडीकल कॉलेज चम्बा रैफर कर दिया। यहां पर उपचार चल रहा है। चतरो के बेटे सतीश कुमार ने बताया कि उनके पिता जंगल के रास्ते से घर आ रहे थे और भालू ने हमला कर दिया। उनके सिर व बाजू पर काफी चोटें आई हैं। इसके अलावा चेहरा भी खराब कर दिया है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि भालुओं के आतंक से निजात दिलाई जाए। उधर, मैडीकल कॉलेज के एम.एस. डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News