चंबा के बाजार में लगी भीषण आग, 2 दुकानें जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 12:01 PM (IST)

चंबा: चंबा के मुख्य बाजार में भीषण आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दहकती लपटों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया और नुकसान को बढ़ने से रोक लिया। जानकारी अनुसार शनिवार रात साढ़े 8 बजे मुख्य बाजार में मौजूद सुरेंद्र औहरी कि बंद दुकान से कुछ लोगों ने धुआं उठते हुए देखा। लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसके बारे में सूचना दी। दोनों विभागों के दलों ने मौके पर पहुंचकर उस दुकान के दरवाजे पर लगे तालों को तोड़ कर देखा तो दुकान में आग लगी थी। 


प्रभावित दुकानदार को प्रशासन से हर संभव आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी 
इस बारे में सूचना मिलते ही हटनाला वार्ड पार्षद धीरज बढ़याल भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रभावित दुकानदार को प्रशासन से हर संभव आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी। प्रथम दृष्टि में आग की इस घटना में लाखों रुपए का सामान राख हो गया बताया जाता है। डी.सी. चम्बा सुदेश मोख्टा ने कहा कि रविवार को राजस्व विभाग को घटनास्थल पर जाकर मौका करने और इसमें हुए नुक्सान का पूरा जायजा लेकर आकलन करके रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दे दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News