चंबा में 323 आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूलों को मिलने वाली है बड़ी राहत

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 02:37 PM (IST)

चंबा: चंबा जिले के 323 आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों को अपनी भूमि नसीब होने वाली है। बताया जा रहा है कि यहां अनेक ऐसे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र हैं जिनके पास अपनी जमीन ही नहीं थी। इस दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत गठित जिलास्तरीय समिति ने इन्हें मंजूरी दी है। अब इनको भवन निर्माण के लिए जमीन मिलेगी। उपायुक्त सुदेश मोख्टा की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में जिन 323 भूमि हस्तांतरण के मामलों को मंजूरी दी गई उनमें 209 स्कूल व 114 आंगनवाड़ी केंद्र शामिल हैं। 


53 परिवारों को व्यक्तिगत वन अधिकार दिए  
उन्होंने जिला में सात पारंपरिक वन समुदायों को भरमौर क्षेत्र में सामुदायिक वन अधिकार दिए जा चुके हैं। डलहौजी के समीप लक्कड़मंडी क्षेत्र के निर्धन 53 परिवारों को भी व्यक्तिगत वन अधिकार दिए गए, ताकि वे अपना और परिवार का और अच्छे तरीके से निर्वाह कर सकें। उन्होंने वन अधिकारियों से आग्रह किया कि वे उन विभागों का मार्गदर्शन करें जिनके मामले वन संरक्षण अधिनियम के तहत उनके पास आते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी कहा कि वे मामले तैयार करने से पहले इसकी पूरी प्रक्रिया को जांच समझ लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News