Chamba: चम्बा को मिले 9 चिकित्सक, पीएचसी में होगी नियुक्ति

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:01 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 9 नए चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। सरकार ने नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही निर्धारित समय में ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए हैं। इससे जिलावासियों को उपचार की सुविधा मिलेगी। चम्बा में 46 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। इनमें से 9 स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हुए थे। इससे मरीजों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। उन्हें उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा का रुख करना पड़ता था। इससे काफी मुश्किलें उठानी पड़ती थीं, लेकिन अब सरकार ने पीएचसी में खाली पड़े सभी पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है।

सोमवार को नियुक्ति के आदेश भी जारी कर दिए हैं। अधिकतर क्षेत्रों का मैडीकल कालेजों से तबादला किया गया है। इसमें कुछ चिकित्सक टांडा मैडीकल कालेज और कुछ आईजीएमसी व अन्य मैडीकल कालेजों से पीएचसी के लिए नियुक्त किए हैं। इसमें जनजातीय क्षेत्र पांगी की धरवास पीएचसी में दिव्य कौशल व पुर्थी में डाॅ. विजय कालिया की नियुक्ति हुई है। इसके अलावा बरंगाल पीएचसी के लिए अंकुश कुमार कौंडल, पीएचसी साच के लिए वरूण सूद, पीएचसी मांधा में सुमित कटोच की नियुक्ति की गई है। इसी तरह पीएचसी सुंडला में डाॅ. राजेश कुमार, पीएचसी जगत में देवेंद्रन पटियाल, मनहूता में डाॅ. सौरभ और पीएचसी छलाड़ी में डाॅ. पंकज शर्मा की नियुक्ति हुई है। जल्द ये सभी चिकित्सक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यभार संभालने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करेंगे। सीएमओ चम्बा डाॅ. बिपिन ठाकुर ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों की नियुक्ति के आदेश कर दिए हैं। सभी चिकित्सकों को निर्धारित समय पर ज्वाइन करने की हिदायत दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News