Chamba: चांजू में भीषण अग्निकांड, कंपनी के शैड जलकर राख, मजदूर जिंदा जला

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 10:20 AM (IST)

तीसा (सुभान दीन)। उपमंडल चुराह में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार चुराह के चांजू में निर्माणाधीन परियोजना में कार्यरत कम्पनी के शैडों में अचानक आग लग गई। आग लगने से कई शैड आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते शैडों से धुएं के साथ आग की लपटें दिखाई देने लगीं। इस दौरान कुछ मजूदर जाग गए, जिन्होंने शैडों में सोए अन्य मजदूरों को जगाकर बाहर निकालना शुरू किया, लेकिन इस दौरान एक शैड में सोए एक मजदूर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग तीसा को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन शैड में सोए एक मजदूर को नहीं बचा पाए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जिंदा जले व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया तथा मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News