12 से 14 नवम्बर तक होगा चम्बा उत्सव, कुलदीप शर्मा मचाएंगे धमाल

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 05:12 PM (IST)

चम्बा (काकू): ऐतिहासिक चम्बा चौगान में 12 से 14 नवम्बर तक चम्बा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन वंदना कला मंच चम्बा द्वारा किया जाएगा। पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन को लेकर इस तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12 नवम्बर को पहली सांस्कृतिक संध्या में गोजरी फेम इशांत भारद्वाज लोगों को मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा 13 को इंडियन आइडल फेम ममता भारद्वाज और 14 नवम्बर को तीसरी व अंतिम संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी नाटियों से दर्शकों को नचाएंगे। चम्बा उत्सव आयोजन को लेकर समिति के संरक्षक भुवनेश्वर शर्मा ने बताया कि उत्सव में इन कलाकारों के अलावा जिला चम्बा समेत हिमाचल कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

उत्सव के दौरान मिस्टर और मिस विंटर कार्निवाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें चम्बा के युवा एवं युवतियां भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष इस उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार आयोजन के दौरान कोरोना बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि वंदना कला मंच प्रदेश के उभरते कलाकारों व अन्य तरह की प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। इसके लिए वंदना कला मंच के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर का योगदान काफी सराहनीय है। यह एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से पहाड़ के कलाकार व अन्य प्रतिभाओं को आगे जाने का भी मौका मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News