Chamba: तीसरी आंख के पहरे में होंगी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 03:47 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड के सभी सैंटरों में सीसीटीवी की व्यवस्था करवाई जा रही है, ताकि परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। जिले के 200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में 10वीं व जमा-2 कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं करवाई जाएंगी, जिनमें तीसरी आंख का पहला रहेगा। हर स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें नकल की गुंजाइश को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। नकलचियों पर नकेल कसने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मास्टर प्लान तैयार किया है।

विभाग की ओर से इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा, जहां से अगर किसी परीक्षा केंद्र में परीक्षा संबंधी कोई परेशानी व अन्य तरह की समस्या हो या फिर नकल की आशंका हो तो कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर सूचना दे सकता है। वहीं बोर्ड के आदेश के बाद फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया जाएगा। जिन परीक्षा केंद्रों में अभी तक कैमरे नहीं लग पाए थे, उनके लिए शिक्षा उपनिदेशालय की ओर से आदेश जारी कर जल्द कैमरे स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। इस बारे में सभी स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिले में कोई भी परीक्षा केंद्र ऐसा नहीं है जहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था न की गई हो।

परीक्षाओं में नकल को लेकर शिक्षा विभाग सख्त
परीक्षा में नकल करना विद्यार्थियों के लिए भारी पड़ सकता है। अगर छात्र को नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पहले ही अधिसूचना जारी की जा रही है। परीक्षाओं में नकल को लेकर काफी सख्ती से कार्य किया जाएगा। अफसरों समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों को ये निर्देश दिए गए हैं कि नकल करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग भाग सिंह का कहना है कि चम्बा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही है। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। इस बारे में स्कूल प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि जहां कैमरे खराब हैं वहां कैमरों को ठीक करने की व्यवस्था कर लें। नकलचियों पर नजर रखने के लिए अलग से फ्लाइंग स्क्वायड का गठन बोर्ड के आदेश के बाद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News