Chamba: बिजली विभाग ने बिल जमा न करने पर काटे 80 कनेक्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:36 PM (IST)

भरमौर, (उत्तम)। भरमौर में बिजली विभाग ने अब तक 80 उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन बिल जमा न करवाने के कारण अस्थायी रूप से काट दिए हैं। एस.डी.ओ. विद्युत बोर्ड भरमौर तेज सिंह ने कहा है कि जो लोग नियमित रूप से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं भविष्य में भी उनके कनैक्शन काटे जाने की पूरी संभावना है।

उन्होंने कहा है कि सरकारी गैर सरकारी व्यावसायिक और कई घरेलू उपभोक्ताओं ने अभी तक पिछले कई समय से बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया है जिसके कारण उनका बिजली कनैक्शन अस्थायी रूप से काट दिया गया है।

विभाग ने इस तरह के उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द अगर उन्होंने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया तो उनके बिजली के कनैक्शन स्थायी रूप से काट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News