Chamba: डिपो होल्डरों ने DC को ज्ञापन सौंपकर दिया अल्टीमेटम, जून से नहीं उठाएंगे राशन

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 03:55 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): डिपो संचालकों को सरकार की तरफ से लोडिंग-अनलोडिंग का खर्च नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा गाड़ी व खच्चर ढुलान का कैरेज जो 20 साल पहले दिया जा रहा था वही दिया जा रहा है। इस कारण डिपो संचालकों को राशन पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात मैहला ब्लॉक के डिपो धारकों ने डी.सी. चम्बा मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कही। उन्होंने बताया कि मैहला ब्लॉक में खाद्य नागरिक आपूर्ति गोदाम से डिपुओं तक राशन पहुंचाने का ठेका जिस ठेकेदार को दिया था, उसने बीच में ही सप्लाई का ठेका छोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में डिपो होल्डर की गोदामों से राशन ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा डिपो धारकों को कम किराए में अपने स्तर पर राशन उठाने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जिससे डिपो धारकों को आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि निगम के गोदामों से डिपुओं तक राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी निगम की है। इसके अलावा डिपो धारकों को राशन के लोडिंग और अनलोडिंग का सारा खर्च भी निगम को ही अदा करना होता है, लेकिन मौजूदा समय में लोडिंग और अनलोडिंग का पैसा भी डिपो धारकों को अपनी जेब से अदा करना पड़ रहा है। इससे उन्हें काफी आर्थिक नुक्सान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो मैहला ब्लॉक में 75 डिपो होल्डर जून माह से गोदाम से राशन नहीं उठाएंगे। उन्होंने बताया कि डिपो धारकों को मात्र 4 फीसदी कमीशन दिया जा रहा है। इस मौके पर डिपो होल्डर में किशोरी लाल, रमेश कुमार, नेक, वीरेंद्र, परवल, रविंद्र कुमार, काकू राम, रविंद्र, राजीव, पिंकू, टेक चंद, दिनेश, तिलक, नरेंद्र, रविंद्र, लेख राज, विपन व सचिन समेत अन्य मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News