चंबा में फटा बादल, कई जगह सड़कें धंसीं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 09:13 AM (IST)

चंबा: चंबा उपमंडल मुख्यालय के दायरे में आने वाले बैल्ज नाले में सोमवार दोपहर बाद बादल फटने से बाढ़ आ गई। इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान होने की कोई सूचना प्रशासन को नहीं मिली है लेकिन इस बाढ़ की चपेट में आने से इस नाले पर बनी करीब आधा दर्जन पुलियां इसकी भेंट चढ़ गई हैं। एस.डी.एम. चम्बा राहुल चौहान ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जहां पर यह बादल फटा है वह स्थान मुख्य मार्ग से काफी पैदल दूरी पर है, ऐसे में सोमवार शाम को ही राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए जिसके चलते पटवारी व कानूनगो ने शाम तक आधा सफर तय कर लिया है।


मंगलवार को राजस्व विभाग की यह टीम शेष सफर तय करके पूरी स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार करके सौंपेगी। अभी तक यही सूचना मिली है कि बादल फटने से उक्त नाले का जलस्तर एकाएक इतना बढ़ गया है कि नाले पर बनी करीब आधा दर्जन पुलियां उसकी चपेट में आकर बह गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बाढ़ के कारण कुल कितना नुक्सान हुआ है इसके बारे में मंगलवार को ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News