Bilaspur: अवैध खनन पर काटे 2 ट्रैक्टरों के चालान, 1 जब्त
punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 10:20 AM (IST)

भराड़ी, (राकेश): भराड़ी पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए दो ट्रैक्टरों के चालान किए और एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है ताकि अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। भराड़ी थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार शाम के समय जब वह दायरा की तरफ गए हुए थे तो उन्हें दो ट्रैक्टर खड्ड में खनन करते हुए दिखे, जिन्हें थोड़ी दूरी पर पुलिस ने पकड़ लिया और दोनों के चालान किए गए जिनमें से एक ट्रैक्टर चालक ने मौके पर चालान का जुर्माना 9200 भर दिया है, वहीं दूसरे ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।