मानव भारती विश्वविद्यालय का चेयरमैन कोर्ट में पेश, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 11:04 PM (IST)

सोलन (अमित): फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार मानव भारती विश्वविद्यालय के चेयरमैन को सोलन पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब इस मामले में पुलिस रिमांड के दौरान राजकुमार राणा से पूछताछ करेगी और सोमवार तक इस मामले में बड़े खुलासे होने की संभावना है। एसआईटी के हैड व एसपी सोलन अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मानव भारती व माधव विश्वविद्यालय के चेयरमैन राज कुमार राणा को गिरफ्तार करने के बाद सोलन की अदालत में पेश किया, जहां से 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने कहा कि अब पुलिस इस मामले में राणा से पूछताछ करेगी।

बता दें कि कि सोलन स्थित मानव भारती विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने मानव भारती विश्वविद्यालय के चेयरमैन राजकुमार राणा को प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। मार्च महीने में पुलिस ने मानव भारती विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायतों के आधार पर फर्जी डिग्री को लेकर 3 मामले दर्ज किए थे। इस मामले में सरकार के आदेश के बाद एसआईटी का गठन किया गया था और जांच तेजी से की जा रही थी लेकिन इसी बीच लॉकडाऊन के चलते जांच रुक गई क्योंकि पुलिस को जांच के लिए अन्य राज्यों में जाना था। इसके बाद अब दोबारा मामले की जांच शुरू हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News