जो सरकार चर्चा से भागे, निराशाजनक ही होगा उसका बजट : अभिषेक

Friday, Mar 06, 2020 - 03:48 PM (IST)

 

शिमला : प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि प्रदेश के बड़े-छोटे अस्पताल रैफरल यूनिट बनते जा रहे हैं लेकिन सरकार उनसे निपटना तो दूर की बात है, अपने विधायकों में से स्वास्थ्य मंत्री का चुनाव ही नहीं कर पा रही है। पसोपेश की इस स्थिति के बीच जनता कोरोना वायरस से भयभीत है क्योंकि प्रदेश में भी मामले सामने आने लगे हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर सरकार की बदइंतजामी का इसी बात से पता चलता है कि विधानसभा सत्र में इस अहम मसले पर सरकार चर्चा से भागती रही।

यही मामले के साथ अन्य मामलों पर भी सरकार ने संजीदगी नहीं दिखाई है। उन्होंने सरकार के बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष ने हर वर्ग की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा लेकिन किसी भी वर्ग को राहत देने में सरकार नाकाम रही तो बजट से भी क्या उम्मीद हो सकती थी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की फौज प्रदेश में खड़ी हो गई है लेकिन सरकार ने इससे निपटने की बजाय हाथ खड़े कर दिए हैं।उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कोई सुदृढ़ व ठोस नीति सरकार के पास नहीं है।

kirti