बारिश के लिए आराध्य देव कमरुनाग को मनाने का प्रयास

Friday, Jan 19, 2024 - 10:49 PM (IST)

चैलचौक (योगिंद्र): जिले के आराध्य देव कमरुनाग के कुफरी (गोहर) मंदिर में आज बारिश को लेकर एस.डी.एम. लक्ष्मण सिंह कनेट की उपस्थिति में सैंकड़ों लोगों के सामने देवता को मनाने का प्रयास किया गया। उपस्थित किसानों व जनता के सामने पूर्व गुर ने बारिश को लेकर कल प्रात: 7 बजे तक का परता दिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी देव कमरुनाग के दर्जन भर पुराने व वर्तमान गुर ने देवता को मनाने का प्रयास किया था जो असफल रहा है। स्थानीय दर्जनों पंचायत के किसानों व बागवानों ने एस.डी.एम. गोहर की अध्यक्षता में देव कमरुनाग के गुर को कुफरीधार मंदिर में बुलाया था। मंदिर में आज लाठी परिवार के सदस्य दुर्गा दास पुत्र पूर्व गुर ठाकर दास द्वारा धूप देकर बारिश के लिए एस.डी.एम. की अध्यक्षता में प्रात: 7 बजे तक बारिश होने का परता दिया है व बताया कि देव कमरुनाग को वर्षा के लिए राजी करने का दावा किया है। पूर्व में रहे गुर देवी राम के पोते दुर्गादास पुत्र ठाकुरदास गांव कांडी कमरुनाग ने आज देवता की देड्यूटी कुफरी धार में देवता को वर्षा के लिए मनाने का दावा किया है।

गौरतलब हो कि इससे पूर्व सभी गुरु ने देवता को धूप देकर बारिश के लिए मनाया परंतु देवता ने किसी की भी फरियाद नहीं सुनी है। उल्लेखनीय है कि जिला मंडी के आराध्य देव कमरुनाग नए गुर की फरियाद सुनते हैं कि नहीं इसका पता वर्षा होने के बाद ही चलेगा। लोगों ने मांग की है कि अगर कोई भी देवता को बारिश के लिए मनाने के लिए राजी नहीं होगा तो देवता को प्रशासन के अधीन वह पुजारी के पास सौंपा जाए।

Content Writer

Kuldeep