झमेलों वाली केंद्र सरकार ने देश डुबोकर दी आर्थिक कंगाली : राणा

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 05:37 PM (IST)

हमीरपुर : प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि केंद्र सरकार के पहले कार्यकाल के बाद अब दूसरे कार्यकाल में भी देश में हाहाकार मची हुई है। हर क्षेत्र में झमेले ही बढ़े हैं तथा देश को डुबोकर आर्थिक कंगाली के मोड़ पर छोड़ दिया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी हटाने, महंगाई घटाने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने जैसे मुद्दों को लेकर दूसरे कार्यकाल लेकर आई सरकार हर जगह बुरी तरह पिट गई है। हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने के बजाय बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं तथा बैंक कंगाल हो चुके हैं तथा इन्हें लूटने वाले विदेश भाग गए हैं। सरकार की नाक तले ऐसा संभव तभी हो सकता है, जब सरकार की शह हो। कोरोना काल में लोग बेरोजगार हुए हैं और काम-धंधे चौपट हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने हर चीज के दाम बढ़ाकर जनता पर दोहरी मार मारी है। उन्होंने कहा कि जनता के अच्छे दिनों की सौगात यही है जो किश्तों में जनता को दिए जा रहे हैं। 

उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि अब सरकार ने सैनिकों के बलिदान को भुलाकर लाखों-करोड़ों सैनिकों व उनके परिजनों पर पैंशन कटोती का मसौदा तैयार कर इस वर्ग से भी धोखा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नीतियों से देश को आर्थिक पराधीनता की ओर धकेल दिया है। वो दिन दूर नहीं लग रहे, जब केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों के चलते देश की जनता विदेशियों की गुलाम होगी। उन्होंने कहा कि आजादी के 73 साल पर देश की जनता खुद को वर्तमान सरकार के हाथों सुरक्षित नहीं मान रही हैं। देश की आजादी में अहम रोल निभाने के बाद कांग्रेस ने देश को तरक्की की राह पर लाकर खुशहाली लाई, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर देश को उस चौराहे पर छोड़ दिया है, जहां से आजादी के समय देश चला था। उन्होंने कहा कि काठ की हांडी हर बार नहीं चढ़ती तथा देश की जनता केंद्र सरकार के जुमलों को भली-भांति समझ चुकी है और अब अगले लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News