केंद्र सरकार किसानों के हितों को कुचलने पर उतारू : प्रकाश चौधरी

Tuesday, Dec 08, 2020 - 12:28 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार किसानों के हितों को कुचलने पर उतारू हो चुकी है। मोदी को खुद किसानों से बात करके उनकी समस्या का समाधान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गरीब, गरीब और अमीर, अमीर होता जा रहा है। प्रदेश में जयराम सरकार और देश में मोदी सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण करने में पूरी तरह से असफल रही है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने फरवरी महीने में कहा था कि भंयकर बीमारी आ रही है। लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी बातों की तरफ ध्यान नहीं दिया। उनकी बात मानी होती तो आज देश में कोरोना होता ही नहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप की खातिरदारी में लगी रही और कोरोना वायरस को नजरअंदाज करते रहे।
इसका परिणाम आज यह है कि देश इस भंयकर बीमारी से जूझ रहा है। हैरानी की बात तो यह है क जब इस समस्या से निपटने के लिए सख्त निर्णय लेने की जरूरत थी तो केंद्र और प्रदेश सरकार ने बॉर्डर खेल दिए। सभी प्रकार की छूट देकर कोरोना वायरस को फैलने का अवसर दे दिया। इसका परिणाम यह है कि हिमाचल प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामियों की बदौलत आज देश भर में काेरोना वायरस के मामलों में प्रथम स्थान पर बना हुआ है।
प्रदेश सरकार की गलतियों को खामियाजा जनता को भूगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और हिमाचल में जयराम ठाकुर की जिम्मेदारी बनती है कोरोना से निपटने के लिए। उन्होंने कहा कि मैडीकल कालेज नेरचौक में जो कोराेना का रोगी एक बार उपचार के लिए दाखिल किया गया वह वापस जिंदा नहीं लौटा है। रोगियों के परिजनों को उनसे मिलने नहीं दिया जा सकता है तो इसके लिए कालेज प्रबंधन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि उनके परिजन उन्हें देख सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि वार्ड में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए और मैडीकल कालेज परिसर में बड़ी स्क्रीन लगाकर उनके माध्यम से अपने परिवार के सदस्यों को देखने का मौका दिया जाए। 

Rajneesh Himalian