CPIM नेता ने साधा निशाना, कहा-देश की जनता को गुमराह करने वाला है केंद्र सरकार का बजट

Friday, Feb 01, 2019 - 10:38 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश सी.पी.आई.एम. नेता संजय चौहान ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को देश की जनता को गुमराह करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि जनता 5 साल पहले किए वायदों, जिनमें 15 लाख हर खाते में व 2 करोड़ रोजगार का इंतजार करती रही परंतु कुछ नहीं मिला। अंतरिम बजट भी चुनाव को ध्यान में रखकर जनता को गुमराह करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गत 5 वर्षों में देश में बेरोजगारी व कृषि संकट को चरम पर ले जाने का काम किया है और मौजूदा बजट में भी इन मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

किसानों को 500 रुपए प्रतिमाह का प्रावधान भद्दा मजाक

उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र 500 रुपए प्रतिमाह का प्रावधान कर संकटग्रस्त किसान से भद्दा मजाक है और इस पर भी संशय है कि किसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि मजदूर आज न्यूनतम वेतन 18000 की लड़ाई लड़ रहा है और कर्मचारी अपनी पैंशन के हक के लिए अभी भी पार्लियामैंट के बाहर संघर्ष कर रहा है। 5 लाख से ऊपर कमाने वाले के टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं। रेल बजट में हिमाचल प्रदेश की पूरी तरह से अनदेखी की गई है।

Vijay