15 लाख LPG उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

Sunday, Nov 18, 2018 - 10:44 PM (IST)

शिमला (जय): हिमाचल के 15 लाख से अधिक एल.पी.जी. उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की ओर से अब बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं को बैंक अकाउंट से मैपिंग की वजह से सब्सिडी नहीं मिल रही है, उन उपभोक्ताओं को अब गैस एजेंसी में बैंक फॉर्म नंबर-4 भरना होगा और साथ ही आधार कार्ड की कापी अपडेट करनी होगी। इसके बाद अब आसानी से उपभोक्ता को सब्सिडी मिल जाएगी। इससे पहले बैंक से अकाऊंट मैपिंग न होने की वजह से प्रदेश के हजारों उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिल रही थी, लेकिन अब उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में फॉर्म नंबर-4 भरने के साथ जिस अकाउंट में वे सब्सिडी चाहते हैं, उसकी कॉपी बैंक में देनी होगी। 


गैस सब्सिडी के लिए अब नहीं होंगी दिक्कतें
एजेंसी द्वारा जैसे ही यह डिटेल सिस्टम में अपडेट की जाएगी, उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी। एल.पी.जी. की प्रबंधक मानसी डूलो ने बताया कि बैंक से मैपिंग न होने की वजह से जिन उपभोक्ताओं की सब्सिडी रुकी हुई थी, उनको बैंक फॉर्म नंबर-4 सहित बैंक नंबर की डिटेल एजेंसी को देनी होगी। इसके बाद उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि जल्द ही दे दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष से भी अधिक समय से हजारों उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनको गैस सब्सिडी नहीं मिल रही थी और उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर एल.पी.जी. सिलेंडर खरीदना पड़ रहा था। एक से अधिक बैंक अकाउंट होने पर आधार की बैंक से मैपिंग नहीं हो पा रही थी, जिस वजह से लोगों को सब्सिडी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन अब उपभोक्ताओं द्वारा जिस बैंक की कॉपी एजेंसी में दी जाएगी, उसी अकाउंट में सब्सिडी दे दी जाएगी।

Ekta