केंद्र से 120 मीट्रिक टन प्याज लेगी हिमाचल सरकार

Sunday, Dec 08, 2019 - 11:12 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में प्याज के दाम 100 रुपए से 120 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंचने के बाद राज्य सरकार की नींद टूटी है। इसके तहत अब राज्य में प्याज की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने बाहर से आयात किए गए 120 मीट्रिक टन प्याज को मंगवाने का निर्णय लिया है। प्याज की यह खेप प्रदेश को 5 से 7 दिनों के भीतर मिल जाएगी। इसके बाद इसे खाद्य एवं आपुर्ति निगम के माध्यम से लोगों को बाजार से सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से डी.सी., डी.एफ.सी. और इंस्पैक्टरों को प्याज का अनावश्यक भंडारण होने पर नजर रखने को कहा गया है।

ऐसे में यदि कोई कारोबारी या दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने के लिए प्याज का अनावश्यक भंडारण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यानी दुकानदार और कारोबारी यदि अनावश्यक रूप से मुनाफाखोरी करते हैं तो नियमों के तहत कार्रवाई होगी। सरकारी आदेशों में संबंधित जिलों के डी.सी. को प्याज पर प्रॉफिट माॢजन तय करने को कहा गया है।

kirti