माननीयों व अधिकारियों के विदेश दौरे को लेकर केंद्र को समय रहते देनी होगी जानकारी

Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:12 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार को माननीयों व अधिकारियों के विदेश दौरे को लेकर केंद्र को समय रहते जानकारी देनी होगी। केंद्र ने प्रदेश को तीन सप्ताह पहले इस संबंध में प्रपोजल भेजने को कहा है ताकि समय पर माननीयों व अधिकारियों के विदेश दौरे को लेकर व्यवस्थाएं की जा सकें। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर ये निर्देश दिए हैं। संबंधित मंत्रालय ने तर्क दिया है कि मौके पर इस तरह के प्रस्तावों को स्वीकृति देना मुश्किल हो जाता है। यदि ये प्रस्ताव समय पर मंत्रालय को मिलते हैं, तो इन्हें स्वीकृति भी समय पर मिलेगी। इससे मंत्रालय के अधिकारियों को भी परेशानी नहीं होगी।

इसके साथ ही केंद्र ने प्रदेश को संबंधित प्रस्तावों के साथ अन्य औपचारिकताएं (पॉलीटिकल क्लीयरैंस, एफ.सी.आर.ए. क्लीयरैंस) भी पूरी करने को कहा है। पत्र में केंद्र ने स्पष्ट कहा है कि माननीयों व अधिकारियों के विदेश दौरेे को लेकर सरकार की ओर से आधे-अधूरे प्रस्ताव भेजे जाते हैं, जिससे इन्हें अप्रूव करने में दिक्कतें आती हैं। ऐसे में कई बार ये प्रस्ताव लटक भी जाते हैं। इसके चलते केंद्र ने प्रदेश को मामले पर सही प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है। उधर, केंद्र के निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने इस कड़ी में सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं।

Edited By

Simpy Khanna