नागचला हवाई अड्डा निर्माण के लिए वित्तीय मदद उपलब्ध करवाए केंद्र : जयराम

Friday, Dec 18, 2020 - 06:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से मंडी के नागचला हवाई अड्डा निर्माण के लिए केंद्र से वित्तीय मदद उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। साथ ही राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास के लिए राज्य की एडीबी द्वारा वित्त पोषित 233.22 मीलियन यूएस डॉलर की परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। इसी तरह जिला मंडी के नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने के अलावा शिमला और गगल हवाई अड्डों के रन-वे के विस्तार के साथ शिमला हवाई अड्डे पर वायु परिवहन सेवा को पुनः शुरू करने का भी आग्रह किया। उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अलग-अलग मुलाकात करके यह मामले उठाए। उन्होंने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण से राज्य की एडीबी द्वारा वित्त पोषित 233.22 मीलियन यूएस डॉलर परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के अलावा अन्य मामलों को लेकर चर्चा की। इसी तरह केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात के दौरान नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के रेडार सर्वेक्षण में तेजी लाने के अलावा शिमला और गगल हवाई अड्डों से जुड़े मामलों को उठाया। मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता और आवासीय उप-आयुक्त विवेक महाजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
 

prashant sharma