केंद्र ने रोका हिमाचल का बजट, जानिए क्या है मामला

Friday, Jan 29, 2021 - 11:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत हिमाचल को मिलने वाले बजट को रोक दिया है। इस समय केंद्र ने हिमाचल का लगभग 342 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट रोका है। इसे पुराने बजट का यूटिलाइजेशन सर्टीफिकेट देने के बाद ही जारी किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2020-21 में भारत सरकार ने समग्र शिक्षा के तहत हिमाचल को लगभग 744 करोड़ रुपए का बजट अप्रूव किया था लेकिन उसमें से अभी तक हिमाचल को 400 करोड़ रुपए ही मिल पाए हैं, ऐसे में अब समग्र शिक्षा ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर पुराने बजट के यूटिलाइजेशन सर्टीफिकेट जल्द से जल्द निदेशालय को भेजने को कहा है, ताकि मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले केंद्र से शेष बजट लिया जा सके। बताया जा रहा है कि कोविड-19 के चलते इस साल स्कूलों में डिवैल्पमैंटल वक्र्स नहीं हो पाए हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग ने आने वाले 2 महीनों में पुराने बजट को खर्च करने के निर्देश दिए हैं।

Vijay