केंद्र ने PMGSY के तहत हिमाचल को जारी की इतने करोड़ की पहली किस्त

Wednesday, Sep 25, 2019 - 11:10 PM (IST)

शिमला: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना यानि पीएमजीएसवाई के तहत वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 293.5 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है। इसमें 150.195 करोड़ रुपए बैलेंस पेमैंट के दिए गए हैं जबकि 143.305 करोड़ बीते साल मंजूर विश्व बैंक आरआरपी-2 परियोजना के तहत जारी किए गए हैं। केंद्र ने यह बजट 3 दिन के भीतर हिमाचल प्रदेश ग्राम सड़क डिवैल्पमैंट एजैंसी (एचपीजीएसडीए) को जारी करने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र ने बीते साल दिसम्बर महीने में पीएमजीएसवाई के तहत 843.72 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है। अवार्ड लैटर के मुताबिक 731.38 करोड़ केंद्र सरकार तथा 112.34 करोड़ राज्य सरकार को देने हैं क्योंकि केंद्र प्रायोजित इस योजना का वित्त पोषण केंद्र व राज्य सरकार 90:10 के अनुपात में कर रही है।

केंद्र से ग्रांट मिलने के बाद राज्य में नई सड़कों एवं पुलों को बनाने तथा कुछेक पुरानी सड़कों को अपग्रेड भी किया जाएगा। इस परियोजना के तहत 18 नई सड़कों का निर्माण तथा 156 सड़कों को अपग्रेड करने तथा कुछ पुलों को बनाने का काम प्रस्तावित है।

Vijay