सीमेंट विवाद: किराया कम करने को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स ने किया मना, डीसी के समक्ष रखीं मांगें
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 01:12 PM (IST)
हिमाचल डेस्क : हिमाचल प्रदेश में सीमेंट कंपनियों को बंद करने के फैसले के खिलाफ अब ट्रक ऑपरेटरों में गुस्स बढ़ता जा रहा है। अडानी समूह के ट्रक ऑपरेटर्स से किराया कम करवाने के प्रस्ताव को यूनियनों ने दो टूक इनकार कर दिया है। अब ट्रांसपोर्टर अप्रैल 2019 से बढ़ाए जाने वाले किराये की मांग पर अड़ गए हैं। डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में ट्रक ऑपरेटर और अदानी प्रबंधकों की बैठक शुरू हो गई है।
आठ ट्रक ऑपरेटर यूनियनों के 32 पदाधिकारी उपायुक्त सोलन से बैठक कर रहे हैं। पदाधिकारियों ने डीसी के समक्ष अपनी मांग रख दी हैं। वहीं, प्रदेश सरकार भी अदाणी गौतम से सीधी बात करेगी। दाड़लाघाट में बीते दिन हुई सभी ट्रक ऑपरेटर यूनियनों की बैठक और गेट मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया था। 2000 से ज्यादा ऑपरेटर बैठक में पहुंचे थे। सभी ऑपरेटरों ने एकमत में कहा कि अदाणी समूह की मनमानी के आगे वह नहीं झुकेंगे।