अब CCTV रखेगा विद्यार्थियों पर नजर, पढ़िए पूरी खबर

Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:39 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): यौन अपराधों को रोकने के लिए अब शिक्षा विभाग आधुनिक तकनीक का सहारा ले रहा है। इसके लिए स्कूलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं। लगभग 500 के करीब स्कूलों में यह कैमरे इंस्टॉल भी कर दिए गए हैं। प्रदेश के स्कूलों में यौन शोषण के बढ़ते मामलों के बाद शिक्षा विभाग की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है। अभी तक स्कूलों में हो रही इस तरह की घटनाएं छुप जाती थीं, लेकिन अब जब तीसरी आंख का पहरा स्कूलों में रहेगा, तो इससे इस तरह के मामले छुप नहीं पाएंगे। इसके साथ ही इन मामलों पर रोक भी लगेगी। बड़ी बात यह है कि स्कूलों में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ ही इन कैमरों को इंटरनैट के माध्यम से शिक्षा मंत्री के कार्यालय से लेकर जिला उपनिदेशकों के कार्यालय तक ऑनलाइन जोड़ा जाएगा, जिससे कि स्कूलों में होने वाली गतिविधियों पर अधिकारियों की भी नजर रहेगी। 

शिक्षा विभाग की यह पहली ऐसी पहल है, जिसके माध्यम से छात्रों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। अभी तक जो मामले छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आ रहे हैं, उन पर कार्रवाई तो भले ही शिक्षा विभाग कर रहा है, लेकिन कई मामले ऐसे भी हैं जो डर के चलते उजागर ही नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अब जब शिक्षा विभाग स्कूलों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगा रहा है, तो उम्मीद है कि छेडख़ानी के मामलों पर अंकुश लग पाएगा। शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है फिर वह चाहे सड़क सुरक्षा की बात हो या फिर यौन शोषण या छेड़छाड़ से जुड़े मामलों की। इसके लिए स्कूलों से हर माह यौन शोषण की रिपोर्ट मांगने के साथ ही इन मामलों पर और रोक लगाने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं।








 

Ekta