शिमला में रेप और मंडी में फोरैस्ट गार्ड की मौत मामले की CBI जांच करवाए सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

Saturday, May 04, 2019 - 07:55 PM (IST)

मंडी (नीरज): नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला में दुष्कर्म और मंडी में फोरैस्ट गार्ड की मौत मामले की सी.बी.आई. जांच की मांग उठाई है। मंडी जिला के पधर में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री ने खुले मंच से यह मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में गुड़िया हत्याकांड और होशियार सिंह मौत मामले की सरकार ने तुरंत प्रभाव से सी.बी.आई. जांच के आदेश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को भी इन दोनों मामलों की सी.बी.आई. जांच के आदेश दे देने चाहिए।

फोरैस्ट गार्ड की पत्नी ने जताई है हत्या की आशंका

उन्होंने कहा कि सी.एम. जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र के फोरैस्ट गार्ड की जिन परिस्थितियों में मौत हुई है, उसे मानने को उसकी पत्नी तैयार नहीं है। महिला हत्या की आशंका जताते हुए सी.बी.आई. जांच की मांग उठा रही है। वहीं शिमला में जो दुष्कर्म हुआ है उसे लेकर भी सरकार की किरकिरी हो रही है, ऐसे में सरकार को इन दोनों ही मामलों की सी.बी.आई. जांच के आदेश दे देने चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

Vijay