सीबीआई की सोलन में कार्रवाई, सीजीएसटी इंस्पैक्टर इतनी रिश्वत के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 11:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के एक इंस्पैक्टर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोलन जिले में अमल में लाई गई है। सूचना के अनुसार सीबीआई के हाथ आए शिमला में कार्यरत सीजीएसटी इंस्पैक्टर ने सोलन की एक निजी फर्म के प्रबंधक से सीजीएसटी क्लेम सैटल करने की एवज में 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार सीजीएसटी इंस्पैक्टर ने कंपनी के कर्त्ता-धर्त्ता को कहा कि वे गलत व्यवसाय कर रहे हैं और वास्तव में माल का परिवहन नहीं कर रहे हैं। अगर वे व्यवसाय करना जारी रखना चाहते हैं तो रिश्वत देनी होगी अन्यथा उनका जीएसटी नंबर रद्द कर दिया जाएगा। कंपनी प्रबंधन की तरफ से इस बारे में सीबीआई को सूचना दी गई। ऐसे में सीबीआई ने जाल बिछाया और सीजीएसटी शिमला में तैनात निरीक्षक को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here