युवक से 123 ग्राम चिट्टे के साथ नगदी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 10:58 AM (IST)

डमटाल (सिमरन): डमटाल पुलिस ने गश्त के दौरान डमटाल के तोकी गांव के पास कार सवार एक व्यक्ति से 123 ग्राम चिट्टा और एक लाख 34 हजार रुपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि डमटाल थाना में तैनात हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम की टुकड़ी डमटाल में रूटीन गश्त पर थी कि गांव तोकी में पहुंचने पर सामने से आ रही होंडा सिटी कार चालक जो को पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और अपनी कार को मौका से भगा ले जाने की कोशिश करने लगा।
पुलिस टीम को युवक की हरकतों और शक होने पर आरोपी युवक को पुलिस ने मौका पर धर दबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर चिट्टे की बड़ी खेप ओर नगदी को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति से मिली चिट्टे की खेप ओर नगदी को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर डमटाल पुलिस थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी ने अपनी पहचान माइकल पुत्र गोपी चंद वासी गांव तोकी के रुप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  डमटाल पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News