भर्ती मामले में बैंक की जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज होगा मामला

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 11:07 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में पूर्व सरकार के दौरान हुई भर्ती मामले में लगे धांधली के आरोपों के मामले में अब बैंक द्वारा बनाई गई जांच कमेटी मामले की जांच करेगी। कमेटी की ओर से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर बैंक के अधिकारियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने पर फैसला होगा। के.सी.सी. बैंक निदेशक मंडल की बैठक शुक्रवार को बैंक चेयरमैन राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान बैंक से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। शुक्रवार को 137 मुद्दों को वैठक में चर्चा के लिए रखा गया था। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2017 हुई भर्ती मामले के लगे धांधली के मामलों में चर्चा की गई। इस दौरान तय किया गया कि मामले की जांच को लेकर बैंक की ओर से जो कमेटी गठित की गई है। कमेटी 8 अप्रैल से पूर्व मामले को लेकर अपनी रिपोर्ट बी.ओ.डी. को सौंपेगे। रिपोर्ट के आधार पर आगामी बैठक में तय होगा कि आरोपों के संलिप्त बैंक अधिकारियों के खिलाफ विजीलैंस में मामला दर्ज करने के सिफारिश की जाएगी। वहीं इसके अलावा बैठक में पूर्व सरकार के दौरान लोनिंग में हुई अनियमितताओं के मामले में फंसे एक अधिकारी जिनके खिलाफ विजीलैंस से पहले ही एफ.आई.आर. दर्ज कर रही थी और आगामी जांच से पूर्व बैंक से कंफ्रमैशन मांगी थी। बैठक में बैंक ने उक्त अधिकारी के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को लेकर निदेशक मंडल ने कंफ्रमैशन प्रदान की है। निदेशक मंडल की कंफ्रमैशन मिलने के बाद अब विजीलैंस उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। केसीसीबी के चेयरमैन डाॅ. राजीव भारद्वाज का कहना है कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई है। भर्ती मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगामी 8 अप्रैल को होने वाली बैठक में तय होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News