Chamba: अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने का मामला : एसई करेंगे जांच
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:01 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_01_170620560investigation.jpg)
चम्बा (रणवीर): चम्बा में बिजली बोर्ड के एक अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ बदसलूकी मामले की अब एसई जांच करेंगे। मौखिक तौर पर इसकी उन्हें जानकारी दी गई है जबकि लिखित तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन मामले में कार्रवाई का इंतजार कर रही है। अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के बाद कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करके कार्रवाई की मांग की थी। यूनियन को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था, लेकिन करीब 2 सप्ताह के बाद जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। यूनियन का आरोप है कि बिजली बोर्ड चम्बा के अधिकारी से उनके कार्यालय में मिले थे। इस मौके पर मौजूद यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव (जेओए आईटी) मुकेश कुमार के साथ एसडीओ ने अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद कार्रवाई को लेकर बोर्ड के अधिशासी अभियंता ने मुकेश कुमार को अपने चैम्बर में किसी कार्य से बुलाया।
इस दौरान एसडीओ पहले से ही कार्यालय में मौजूद थे जहां गाली-गलौच की। इसके अलावा धक्कामुक्की कर उसे चैंबर से बाहर निकालने का प्रयास किया। यूनियन ने जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आने वाले दिनों में बोर्ड कार्यालय के बाहर फिर से धरना शुरू करेंगे।
मुख्य सलाहकार राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा ने कहा कि बिजली बोर्ड यूनियन के सदस्य एवं जेओए आईटी कर्मचारी के साथ बदसलूकी के बाद बोर्ड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर जल्द मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है तो दोबारा से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड डलहौजी राजीव ने कहा कि मामले के बारे में मौखिक रूप से जानकारी मिली है। लिखित तौर पर शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी।